गुरुवार, 25 मई 2017

अरे...ये क्या कर दिया झोलाछाप ने


अरे...ये क्या कर दिया झोलाछाप ने


झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक महिला को अपनी आंखें गंवानी पड़ी। इलाज के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि महिला को दिखना बंद हो गया। घबराए परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज रहे डाक्टर ने जांच के बाद ही हकीकत सामने आने की बात कही। पूरनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी रामप्रकाश की पत्नी बसंती (40) को गुरुवार को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डाक्टरों के इलाज के बसंती को दिखना बंद हो गया। पीड़िता बसंती ने बताया कि बुधवार को उसकी पेट में जलन पड़ रही थी तो वह गांव के ही एक मेडिकल पर दवा लेने पहुंची। जहां मेडिकल संचालक ने उसको बोतल चढ़ाई और दवा दी। बोतल चढ़ाने के बाद वह घर पहुंची तो उसे धीरे-धीरे दिखना कम होना लगा। इधर आंख की रोशनी जाने पर परिजन काफी डरे गए। पति रामप्रकाश ने बताया कि आंखों की रोशनी कम होने पर उसने उसी मेडिकल संचालक को घर बुलवाया लेकिन वह नहीं पहुंचा। पीड़ित पति ने बताया कि देर रात तक उसकी पत्नी की देनों आंखों की पूरी रोशनी चली गई। इधर रोशनी जाने पर परिजन बसंती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल की इंमरजेंसी डयूटी में डाक्टर अनुपम ने बताया कि महिला ने बताया कि झोलाछाप डाक्टर के इलाज के बाद उसने दिखना बंद हो गया है। महिला की आंखों की जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट पर ही सही बात पता चलेगी।

सोमवार, 22 मई 2017

पाक की BAT टीम ने भारतीय जवानों के शवों से की बर्बरता,


पाक की BAT टीम ने भारतीय जवानों के शवों से की बर्बरता, सेना बोली- इसका जवाब जरूर मिलेगा


पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटी बीएसएफ पोस्ट पर रॉकेट लांचर हमले में शहीद हुए जवानों के साथ पाकिस्तान ने बर्बरता की है। भाातीय सेना के नार्थ कमांड की ओर से जारी एक बयान में भारतीय सेना ने कहा है पाक ने हमारे दो जवानों के साथ बर्बरता की है।
भारतीय सेना ने कहा है कि पाक बार्डर एक्‍शन टीम ने सेना के जेसीओ और बीएसएफ जवान के शवों के साथ बर्बरता की है। भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की इस हरकत का भारत करारा जवाब देगा।
बता दें कि सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटी बीएसएफ की अग्रिम पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के केजी सेक्टर में सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे रॉकेट लांचर और ऑटोमेटिक हथियारों से गोलाबारी की गई है।
भारतीय सुरक्षाबलों के दो जवान हुए थे शहीद


पाकिस्तान की ओर से हुई इस गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों के 2 जवान शहीद हुए हैं जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है।
पाक की गोलाबारी में भारतीय सेना और बीएसएफ के एक-एक जवान के शहीद होने की सूचनाएं हैं। वहीं एक अन्य जवान को गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कारगिल युद्ध के पहले सौरभ कालिया से हुई थी बर्बरता


पाकिस्तान की ओर से बैट टीम की जवानों के साथ बर्बरता कई बार पहले भी की जा चुकी है। साल 1999 में पाक सेना करगिल युद्ध के दौरान कैप्टन के शव के साथ भी बर्बरता की गई थी. इसके बाद फरवरी 2000 में मराठा रेजिमेंट के जवान भाव साहेब मारुति कालेकर के शव के साथ पाकिस्तान सैनिकों ने बर्बरता की।
इसके बाद साल 2008 में गोरखा रेजिमेंट का एक जवान रास्ता भटक कर एलओसी के पार पहुंच गया था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने ना सिर्फ उन्हें प्रताड़ित किया बल्कि उनके शव के साथ भी बर्बरता की.

शुक्रवार, 17 मार्च 2017

बाईक सवार को ट्रकक्टर चालक ने मारी टकर

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा) शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अनुपगढ़ स्टेट हाईवे पर बस स्टैण्ड बरूवाला के पास एक लापरवाह ट्रकक्टर चालक ने मोटरसाईकल सवार को टक्कर मार दी।मोटरसाईकल टकराते ही चालक व पीछे बैठा व्यक्ति जमीन पर गिर पडे।एक मोटर साईकल सवार जिसका नाम नोरमराम उम्र 30 वर्ष गांव 22 पीटीडी  को गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया जिसे 108 की मदद से समेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।डॉक्टर ने टांग की हड्डी टूटने के कारण प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिया।ट्रकक्टर चालक मौके से ट्रकक्टर लेकर फरार हो गया।





स्काउट विद्यार्थीयों ने परिन्द बांधे


समेजा कोठी। (सतवीर सिहं मेहरा/हरप्रीत सिह) स्वामी विवेकान्द माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाईड़ टीम के होनहार बच्चों ने अपने स्काउट गाईड़ मास्टर श्री जगदीश लावा के नेतृत्व मे समेजा कोठी पुलिस थाना परिसर मे गर्मी के मौसम मे बेजुबान पक्षियों को प्यास से राहत दिलाने हेतु लगभग आधा दर्जन परिन्दे बॉधकर मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। मानवता के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए समस्त थाना स्टाफ ने परिन्दो के रख रखाव तथा उनमे नित्य प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया हैं।




बाबा रामदेव मंदिर प्ररागण की चारदीवारी का काम जारी

समेजा कोठी।17मार्च(सतवीर सिह मेहरा) गांव के प्राचीन रामदेव बाबा के मंदिर में सरपंच राजपाल के अथक प्रयासो से मंदिर प्रागण की चारदीवारी का काम जारी कर दिया हैं।मंदिर की चिनाई में मिस्त्री सेवा के तौर पर काम कर रहे हैं।लेबर के तौर पर युवा लोग परिश्रम कर चारदीवारी निर्माण में सहयोग कर रहे हैं जो सराहनीय हैं।

बुधवार, 15 मार्च 2017

बदला मौसम ,किसानों की चिन्ता बढ़ी

समेजा कोठी।15 मार्च(सतवीर सिह मेहरा) आज जैसे ही मौसम ने अपने मिजाज बदले किसानों के चेहरे की रौनक काफूर हो गई।किसानों में भय हैं की कही ईश्वर तैयार फसल तहस नहस ना कर दे।पिछले दिनों पंजाब में हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों में घबराहट हैं।खैर किसान ईश्वर से शान्ति पूर्वक फसल पकाव की मनोती मांग रहे हैं।

मंगलवार, 14 मार्च 2017

समेजा थाना स्टाफ ने होली मनाई।

समेजा कोठी।14 मार्च(सतवीर सिह मेहरा) पुलिस थाना समेजा में पुलिस कर्मचारीयों ने होली के त्यौहार का जश्न डीजे पर नाचकर मनाया। होली के दिन चौकस रहने के बाद मंगलवार को पुलिस थाने परिसर में पुरे स्टाफ ने भाई-चारे का संदेश देते हुये शांति पुर्वक होली मनाई।होली के रंगारंग जश्न में छोटे बच्चों ने भी भाग लिया।





रविवार, 12 मार्च 2017

समेजा में विधिवत् रूप से किया होलिका दहन

समेजा कोठी।13मार्च(सतवीर सिह मेहरा) गांव में होलिका दहन विधिवत् रूप से किया गया।होलिका दहन शाम 8 बजे किया गया।होलिका दहन से पूर्व वैदिक मंत्रों से पूजा की गई।होलिका पूजन के लिए गोबर से बनी होलिका और प्रहलाद की प्रतीकात्मक प्रतिमाए,माला,रोली,गंध,पुष्प,कच्चा सूत,गुड,नारियल,पांच प्रकार का आनाज,आदि चढ़ाये गये।होलिका के चारों और प्रक्रिमा करते हुये कच्चा सूत लपेटा गया।फिर अग्नि प्रज्वलित करने से जल से अर्घ्य दिया गया।होलिका दहन के बाद प्रहलाद को बाहर निकाला गया।गांव के लोगों की मान्यता के अनुसार लोग जली हुई होलिका की राख घर ले गये माना जाता हैं की ऐसा शुभ माना जाता हैं।होलिका दहन के मौके पर गांव के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

रविवार, 5 मार्च 2017

75 एनपी पंचायत के लोग हैं परेशान हैं।

समेजा कोठी(हरप्रीत सिह)रायसिहनगर तहसील की ग्राम पंचायत 75 एनपी के पंचायत के लोगों का आरोप हैं की सरपंच व ग्राम सचिव गांव के सार्वजनिक कामों को करने की बजाये अटकाने में ज्यादा ध्यान रखते हैं।ग्राम पंचायत 75 के शमशान घर की चारदीवारी का काम सालों से अटका पड़ा हैं।पूर्व सरपंच हरदेव सिह ने सौ फुट तक तो चारदीवारी करवा दी थी लेकिन वर्तमान महिला सरपंच ने तो जनसहयोग की राशि को भी नजरअंदाज कर दी।गाव के लोगों नें शमशान की चारदीवारी पुर्ण करने के लिये पंचायत को 35 हजार रूपये तक दे रखे हैं पर सरपंच जोहड़पायतन की भूमि बताकर चारदीवारी करने से मना कर रही हैं।जबकि लोगों का कहना हैं की शमशान भूमि जैसी पवित्र भुमि के मामले में तो जोहड़ पायतन का अड़गा डल गया जबकि पंचायत घर, पटवार घर, स्कूल इत्यादि का निर्माण सरकार के पैसों से करवा रखा हैं जबकि वह जगह भी जोहड़ पायतन की हैं। लोग सरपंच व सचिव के तानाशाही फरमानों से तंग परेशान हैं।
     

गुरुवार, 2 मार्च 2017

समेजा के एसएसएम पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)एसएसएम पब्लिक स्कूल समेजा में मेहन्दी व फैन्सीड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में विद्यालय की समस्त छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान दो वर्ग बनाये गये।प्रथम वर्ग में कक्षा 4 की तमन्ना प्रथम स्थान पर रही।द्वितीय व तृतीय स्थान पर शलीना व द्विया रही।दुसरे वर्ग में खुशमीन ने अच्छी कला का प्रदर्शन किया व प्रथम स्थान पर रही।द्वितीय स्थानवपर कक्षा 7 की लवलीका, तृतीय स्थान पर मोनिका व राजविन्द्र रही।सभी विजेता को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया।फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने पंजाबी पहनावे का अच्छा प्रदर्शन किया।





मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

पंचायत 22 पीटीडी में मनरेगा काम में गडबड़जाला

        पंचायत 22 पीटीडी में मनरेगा कार्य में गडबड़जाला।
जो काम बीते वर्ष में होना था वह करवाया जा रहा हैं अब।
मनरेगा का काम ठेकेदार से करवाया जा रहा हैं।
मेट पंच तक को कह देता हैं की वार्ड पंच नही जांच सकती लेबर हाजरी।
सीमान्त रक्षक पड़ताल।                                                                                                                                                        समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा/हरप्रीत सिह)रायसिंहनगर तहसील की पंचायत 22 पीटीडी में भ्रष्टाचार की जड़े इतनी पसर चुकी हैं की काट पाना शायद मुश्किल हैं।पंचायत का कार्य जो बीते वर्ष में पुरा होना था वह जागरूक युवा सुखचैन सिह व जसविन्द्र सिह द्वारा मामला टटोलने के कारण आननफानन में अब करवाया जा रहा हैं।मामला पंचायत 22 पीटीडी बी का हैं मनरेगा के जरिये  पंचायत के चक 28 पीटीडी में पक्के खाले की मरम्मत का कार्य वर्ष 2014-2015 में स्वीकृत हुआ और 2015-2016 तक पुरा करवाने का लक्ष्य था।परन्तु ग्राम सचिव व सरपंच ने विकास अधिकारी को अँधेरे में रखते हुये कार्य करवाये बिना ही कागजों में कार्य करवाकर बजट हजम कर गये। परन्तु अब मीडिया संगठन से जुडे युवाओं ने इस पक्के खाले मरम्मत के कार्य की तहकीकात करनी शुरू की तो सचिव व सरपंच ने मनरेगा का कार्य दिनांक 20-01-2017  से 15000 रूपये ठेके पर ठेकेदार को दे दिया ताकि जल्द कार्य पुरा करवा दिया जावे।
मनरेगा का काम ठेके पर-सरपंच ने बचने के चक्कर में मनरेगा का काम राधेश्याम ठेकेदार को तीन मुरब्बा खाला मरम्मत कार्य ठेके पर 15000 हजार रूपये में दे दिया।इस मरम्मत कार्य में मनरेगा के तहत लोगों को भी लगाया गया हैं पर नरेगा की लेबर के बराबर पंचायत से हटकर 6 एलपीएम के मजदूर 300 रूपये दयाड़ी पर भी लगाये गये।जिससे पंचायत के मजदूर लोग काम से वचिंत हो गये।
मेट भागा सिहं करता हैं दादागिरी-जब वार्ड 7 की पंच मनजीत कौर को नरेगा मस्टरोल में गड़बडी व फर्जी हाजरी की शिकायत मिली तो पंच वार्ड के लोगों को साथ लेकर मस्टरोल पर हाजरी निरीक्षण के लिए मौके पर गई।वार्ड पंच द्वारा जनप्रतिनिधि होने की हैसियत से जब मेट को लेबर की हाजरी के लिए कहा तो सचिव को फोन मिलाने लगा और सचिव ने गड़बडी पकड़ी जाने के डर से मेट से पंच को कहलवा दिया की महिला पंच को यह अधिकार नही की वह मस्टरोल की हाजरी निरीक्षण करे।पंच मनजीत कौर ने जबाब पाते ही नरेगा में लगे लोगों से मौखिक पुछताछ की तो सच सामने आया की नरेगा में फर्जीवाड़ा चल रहा हैं।
          पंचायत के काम का निरक्षण करने का पंच को पुरा अधिकार होता हैं।वह जनप्रतिनिधि होता हैं।मेट या ग्राम सचिव मना नही कर सकते।
     (कार्यवाहक विकास अधिकारी पंचायत समिति रायसिहनगर)

मैं पंच के साथ था मेट ने लेबर उपस्थिति गिनाने से पंच को स्पष्ट मना कर दिया।
      (सुखचैन सिह ग्रामीण एंव भ्रष्टाचार मुक्त देश का सहयोगी)

मेरे को ग्राम सचिव ने बोला था की किसी भी पंच को मस्टरोल न दिखाया जावे।
     ( मेट भागा सिहं)


गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

आबकारी के नियमों को सरेआम ठेंगा

      सरेआम आबकारी नियमों को ठेंगा।

आज तक किसी अफसर ने नही जताई आपत्ति।                    सीमान्त रक्षक ने की पड़ताल।                                                                                                                                      समेजा कोठी।24 फरवरी(सतवीर सिह मेहरा/हरप्रीत सिह)राज्यस्थान सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शराब ठेके की स्टेट हाईवे से 100 मीटर की दुरी तय की थी ताकि वाहन चालक हाईवे पर शराब पी कर वाहन न चलाये।लेकिन अनूपगढ़ तहसील सलेमपुरा पंचायत का एक ठेका ऐसा भी हैं जो आबकारी के इन नियमों को ठेंगा दिखाने में लगा हैं।यह शराब ठेका कानून बनने से लेकर आज तक आबकारी के सर्किल ऑफिसरों की मेहरबानी के चलते स्टेट हाईवे के बिल्कुल ऊपर स्थित हैं।अब यह सरकारी की नाकामजाबी कहे या जंगल राज समझ से परे हैं।लेकिन बात साफ हैं की कोई भी नियमोॆ की अनदेखी कर स्टेट हाईवे पर ठेका संचालित करता हैं तो यह सरेआम आबकारी महकमें की मेहरबानी ही कही जा सकती हैं।बीते वर्ष सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाऐ भी यही आसपास ही घटी हैं। पर जंगल राज में किसी को मंगल राज की क्यों पड़े।

अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे से ठेके की दुरी एक अप्रैल से 500 मीटर करने का फैसला सुनाया हैं और साथ ही स्टेट हाईवे से ठेके के बोर्ड आदि हटाने के भी आदेश लागू किये हैं।वर्तमान में सरेआम हाईवे बोर्ड व ठेके चलाये जा रहे हैं।पर सरकार को यह जरूर सोचना चाहिये की  सिस्टम में कहा गड़बड़ी हैं की सीएल कम्पोजिट दुकानदार नियमों की अनदेखी करने में जरा भी हिचकिचाते नही।

रविवार, 19 फ़रवरी 2017

ग्रामीण कार्यवाही करवाने हेतू विधायक से मिले

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा/हरप्रीत सिह) रायसिहनगर तहसील के गांव 22 पीटीडी के लोग भ्रष्टाचार मुक्त देश संघर्ष समिति के युवा रायसिहनगर पंचायत समिति विधायक सोना देवी बाबरी से मिले।युवाओं ने विधायक को एक ग्यापन सौफा हैं जिसमें बताया गया हैं की सरेआम राशन डिपो की गड़बडी सामने आने बाबजूद विभाग कोई ऊचित कार्यवाही करने की बजाय मौन धारण करके बैठा।जिससे प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त देश मिशन को चुना लगाया जा रहा हैं।ग्रामीणों ने विधायक को यह भी बताया की सरपंच 22 पीटीडीव ग्राम सचिव मिलीभगत के चलते मनरेगा कार्य में गड़बड़ी कर रहे हैं। कागजों में कार्य चलता दिखा रहे पर वास्तविक धरातल पर सब झूठ हैं। पंचायत में भ्रष्टाचार इतना परवान हैं की युवकों द्वारा सुचना के अधिकार के अन्तर्गत सुचना मांगने पर स्पष्ट मना कर दिया जाता हैं।संघर्ष समिति में युवक सुखचैन सिह,जसविन्द्र सिह,दारा सिह,श्योपतराम,राचन्द्र काफी संख्या में ग्रामीण लिधायक से मिले।विधायक ने युवको को व ग्रामीणों को पुरा विश्वास दिया हैं की वह उनके साथ किसी भी सहायता की जरूरत हो तो वह मदद करेगी।



समेजा पुलिस ने भरी हुंकार

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)रविवार सुबह जिला पुलिस के आदेश पर समेजा थाने के स्टाफ ने मैराथन दौड़ लगाई। दौड़ लगभग 2 किमी तक लगी। दौड़ में अस्पताल स्टाफ,पुलिस जवानों ने व युवाओं ने हिस्सा लिया।दौड के समय108 मौके पर तैनात रही।





कलयुग में इंसानियत की मिशाल

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा/संजय अग्रवाल/हरप्रीत सिह)वर्तमान में कहा जाता हैं की कलयुग हैं कौन किसका बनता हैं।लेकिन कलयुग में भी कही कही इंसान रहते हैं जी हा इसका उदाहरण गांव बाण्डा में देखने को मिला।बाण्डा गांव में एक ऐसा सख्स 15 वर्षों से रह रहा था जिसका परिवार में उसके सिवा कोई नही था।भेड़ बकरीया चराकर वह अपना जीवन व्यापन करता था।रहने के लिए स्वंय का मकान तक नही था ग्रामीणों की मेहरबानी से ही वह हर किसी के यहा रह लेता था।बीते दिन इस सख्स जिसका नाम नत्थुराम था का देहांत हो गया।देहांत होने के बाद उसकी अर्थी को कंधा देने वाला कोई नही था।इस इंसानीयत की घडी में सरपंच पत्ति कुलदीप इन्दलिया ने इनसानियत का खुब परिचय दिया।कुलदीप ने पंचों के व कुछ ग्रामीणों के सहयोग से न बल्कि मृतक नत्थुराम का दाह संस्कार करवाया अगले दिन पुरे गांव में अटूट लंगर ग्रामीणों को खिलवाया गया।सामाजिक सरोकार के लंगर में अमीर गरीब सबने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी ली।कुलदीप इंदलिया ने आत्मिक शांति के लिए सत्संग भी करवाई गई।लंगर व सत्संग का सारा खर्चा कुलदीप इंदलिया जी ने व ग्रामीणों ने  उठाया।कलयुग में देवता बनकर आये कुलदीप इन्दलिया ने साबित कर दिया की इंसान अपने कर्मों से उन्नति व नाम कमाता हैं।इंसानियत की मिशाल चाहे कोई न देखे पर नत्थुराम की आत्मा जरूर देखती होगी।सामाजिक सरोकार का फर्ज निभाकर कुलदीप इन्दलिया ने हर आम खास के दिलों में जगह जरूर बना ली हैं।









 गबन का ठोस प्रमाण होने पर भी कार्यवाही में हो रही हैं देरी।
आवश्यक वस्तु अधिनियम का किया उल्लघन।
बडी मात्रा में किया गबन।
प्रधानमंत्री की योजना को लगाया चुना।

                                                                                                                                                                                                                                               समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा/हरप्रीत सिह) रायसिहनगर तहसील की पंचायत 22 पीटीडी  के सरपंच व ग्रांम के उपभोक्ताओं ने दिनांक 9-01-2017  को उपखण्ड अधिकारी रायसिहनगर को शिकायती पत्र सौंफा था कि उचित मुल्य दुकानदार मैसर्स अपनी बचत घर योजना महिला सहकारी समिति 22 पीटीडी के संचालक श्रीमति संतोष कुमारी पत्नी कुलदीप कुमार द्वारा पोश मशीन के माध्यम से फर्जी ट्राजंक्शन कर राशन सामग्री का गबन किया हैं।इस सम्बंध में मौके पर ऊपभोक्ताओं के दस नाम राशन कार्ड सहित प्रस्तुत की गई थी जिनके नाम से फर्जी राशन उठाया गया था।शिकायत का प्रथम दृष्टता सत्यापन होने पर उक्त उचित मुल्य दुकानदार प्राधिकार पत्र आगामी आदेशों तक निलम्बित कर दिया गया।
फिर की गई जांच-दिनांक 12-01-17 को जांच अधिकारी विनोद कुमार ने ऊचित मुल्य दुकानदार का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सरपंच वार्ड पंच एंव कई ऊपभोक्ताओं की मौजुदगी में उक्त उचित मुल्य दुकानदार की राशन वितरण की जांच की गई।मौके पर उपभोक्ताओं से पुछताछ भी गई।जिसमें जांच के दौरान डिलर के प्रभाव में आकर 4 सदस्यों ने तो राशन प्राप्त करना स्वीकार लिया।
हजम किया राशन भी आया सामने-पुछताछ में सामने आया की ग्रामीण जगीन्द्र सिह पुत्र गुप्ता सिह ने जाहिर किया हैं की 22 पीटीडी निवासी उसके ससुर श्री जगराज सिह के नाम से इसी पंचायत का बीपीएल राशन कार्ड संख्या 006538700041 जारी हैं।जगराज की मृत्यु दिनांक 30-04-16 को हो चुकी हैं एंव परिवार में अन्य कोई सदस्य नही हैं परन्तु इसके बाबजुद डिलर ने राशन कार्ड पर फर्जी ट्राजंक्शन  कर चीनी,केरोसीन,गेहू खुर्द बूर्द किया हैं।
जांच में यह भी सामने आया की राशन डिलर ने पोश मशीन के माध्यम से बिना बायोमैट्रीक सत्यापन फर्जी ट्राजंक्शन कर एंव लेनदेन की रसीद नही देकर राशन सामग्री गबन की हैं।जांच में कुल 68 ऊपभोक्ताओं से पुछताछ की गई।
इतना गबन फिर भी कार्यवाही में देरी-जांच में अधिकारीयों ने स्पष्ट कर दिया की राशन डिलर ने अप्रैल 2016 से दिसम्बर 2016 तक कुल 24.75 क्विंटल खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरण की जांच वाला गेंहू,348.150 लीटर अनुदानित केरोसीन व 149.100 किलो ग्राम चीनी खुर्द बुर्द की हैं।
राशन वितरण कानून का उल्लघन-
स्पष्ट हैं की डिलर संतोष कुमारी पत्नी कुलदीप शर्मा वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी राजस्थान खाद्यान्न एंव आवश्यक आदेश के तहत जारी प्राधिकार पत्र की शर्त संख्या 2,11 व 17( ग) एंवम केन्द्र सरकार द्वारा जारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2015 के क्लॉज 4(1) का स्पष्ट उल्लघंन किया हैं।
भ्रष्टाचार पर कार्यवाही में देरी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश-स्थानीय ग्रामीणों में डिलर पर कार्यवाही की लेटलतीफी को लेकर आक्रोश हैं।भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने की मुहिम के अगुवाई करने वाली टीम लिडर सुखचैन सिह व जसविन्द्र सिह ने मामले को लेकर कमर कस ली हैं। यह युवा लोगों को जागृत कर कार्यवाही करवाने की कोशिश में जुट चुके हैं।





शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

दुनिया के 8 शक्तिशाली देशों में छठवीं महाशक्ति है भारत, अमेरिका शीर्ष स्थान पर

'दुनिया के 8 शक्तिशाली देशों में छठवीं महाशक्ति है भारत, अमेरिका शीर्ष स्थान पर'
शुक्रवार, जन 27, 2017 | 17:11
अमेरिकी विदेश नीति से जुड़ी एक पत्रिका ने 2017 में दुनिया के आठ शक्तिशाली देशों की सूची जारी की है। पत्रिका ने इस सूची में भारत को छठवां स्थान दिया है। पत्रिका का कहना है कि दूनिया के शक्तिशाली देशों की कतार में अब तक भारत की अनदेखी होती आयी है। पत्रिका ने पीएम मोदी की भी प्रशंसा की है।
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश नीति से जुड़ी एक पत्रिका ने 2017 में दुनिया के आठ शक्तिशाली देशों की सूची जारी की है। पत्रिका ने इस सूची में भारत को छठवां स्थान दिया है। पत्रिका का कहना है कि दूनिया के शक्तिशाली देशों की कतार में अब तक भारत की अनदेखी होती आयी है। पत्रिका ने पीएम मोदी की भी प्रशंसा की है।
सूची में पहले स्थान पर अमेरिका है जबकि चीन और जापान को संयुक्त तौर पर दूसरा स्थान मिला है। रूस चौथे और जर्मनी (पांचवें) भारत से आगे हैं। ईरान को सातवें जबकि इजरायल को आठवें पायदान पर रखा गया है।
पत्रिका 'द अमेरिकन इंटेरेस्ट' ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि भारत दुनिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसके बावजूद महाशक्तियों की सूची से भारत को बाहर रखा जाता रहा है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां अंग्रेजी बोलने वालों की संख्या विश्व में दूसरे नंबर पर है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है।
पत्रिका के मुताबिक भू-राजनीतिक स्थितियों के चलते दुनिया के कई देश अपने द्विपक्षीय संबंध भारत के साथ बढ़ा रहे हैं। अमेरिका, चीन और जापान अपनी एशियाई नीति एवं सुरक्षा को देखते हुए भारत के साथ अपने सहयोग को मजबूती दी है जबकि यूरोपीय संघ और रूस ने भारत के साथ आकर्षक व्यापार समझौते और रक्षा करार किए हैं।
पत्रिका ने साथ ही कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों के आधुनिकीकरण के साथ अपनी क्षमता के उपयोग के जरिये भारत ने चतुराई से इन प्रतिद्वंद्वी शक्तियों से अलग अपनी राह बना ली है। अमेरिकी पत्रिका के मुताबिक, नोटबंदी के बाद उत्पन्न आंतरिक समस्याओं और पाकिस्तान के भय के बावजूद भारत ने 2016 में अपने आधार को मजबूती दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'मोदी ने अमेरिका और जापान के साथ नए नौसैनिक सहयोग कायम करने में सफलता हासिल की है और उन्होंने भारतीय सेना को आधुनिक बनाने के लिए रूस, फ्रांस तथा इजरायल के साथ भी कई रक्षा समझौतों पर दस्तखत किए हैं।'

समेजा थाने में ध्वजारोहण किया

समेजा कोठी।(सतवीर सिहं मेहरा)उपतहसील समेजा के पुलिस थाना में गणतंत्र दिवस पर पुलिस स्टाफ ने थाना परिसर में ध्वजारोहण कर सलामी दी।थाना प्रभारी विकास विश्नोई ने जवानों को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ट होकर ड्युटी करने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान सभी में जोश व देश प्रेम साफ झलक रहा था। कार्यक्रम के समय सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।

आंगनबाडी स्टाफ ने पौधारोपण करवाया

समेजा कोठी।(सतवीर सिहं मेहरा) गणतंत्र दिवस पर महिला एंव बालविकास विभाग की ओर से आंगनबाडी स्टाफ व चिकित्सा स्टाफ ने मिलकर नवजात बेटियों के माता-पिता से पौधारोपण करवाकर प्रशासन के पौधारोपण अभियान को प्रगति दी।सरकार ने समाज के लिए बेटी व पौधों दोनों को महत्वपूर्ण माना हैं।समाज में बेटी और पौधे दोनों बढ़गे तभी हम समाज में बेटियों का और पर्यावरण का संतुलन रख पायेगे।

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

स्वामी विवेकान्द स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

समेजा कोठी।(हरप्रीत सिहं) गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में छात्र छात्रओं ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी।संस्था प्रधान सुरेन्द्र कुमार थोरी ने विशिष्ट अतिथियों से ध्वजारोहण करवाया।स्कूल के विधार्थियों ने स्कूल में आये हुये महमानों का स्वागत गान से स्वागत किया।समारोह में राजस्थानी लोक गीतों पर नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया।संस्था प्रधान ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की  कामना की हैं।प्रोग्राम में मंच संचालन श्री मदनलाल जी नायक कर रहे थे।प्रोग्राम के समय दर्शको की संख्या देखने लायक थी।

गणतंत्र दिवस समारोह मनाया

समेजा कोठी।(सतवीर सिहं मेहरा)एस.एस.एम पब्लिक स्कूल समेजा ने गणतंत्र दिवस पर मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मामराज जी पुनिया ने की।संस्था प्रधान अमन बराड़ ने अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया।छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतिया दी।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रिसपाल सिहं कर रहे थे।सीमान्त रक्षक संवाददाता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा की देश में संविधान लागू होने के बाबजूद देश का गणतंत्र आज भी कितनी ही कंटीली झाडियों में फंसा हुआ प्रतीत होता हैं।इस ऐतिहासिक अवसर को हमने मात्र आयोजनात्मक स्वरूप दिया हैं ,अब इसे प्रयोजनात्मक स्वरूप दिये जाने की जरूरत हैं।गणतंत्र दिवस के दिन हर भारतीय को देश में शांति,सौहार्द और विकास के लिए संकल्पित रहना चाहिये।वर्तमान में गणतंत्र के सूरज को राजनीतिक अपराधों,घोटालों और भ्रष्टाचार के बादलों ने घेर रखा हैं।हमें किरण किरण जोड़कर नया सुरज बनाना होगा।एक राष्ट्र के रूप में आज 68 साल पहले हमने कुछ संकल्प लिये थे जो हमारे संविधान और उसकी प्रस्तावना के रूप में आज भी हमारी अमूल्य धरोहर हैं ।भारतीय संविधान में नागरिको के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए विधिया संविधान में स्पष्ट हैं।लोकतंत्र में जनता की आवाज की ठेकेदारी राजनैतिक दलों ने ले रखी हैं,पर ईमानदारी से यह दायित्व कोई भी दल सही रूप में नही निभा रहा हैं।सारे ही दल एक जैसे हैं यह बाते जनता के मुख से स्पष्ट सुनी जा सकती हैं।जनप्रतिनिधि सही ढ़ग से अपनी जिम्मेदारीया नही निभा रहे हैं।जनता हित के मुद्दों पर भी जनप्रतिनिधि कोई सकारात्मक कदम नही उठा रहे हैं।बच्चों को पढ़लिख कर आगे कामजाबी की बात कही ।गोविन्द सिह राठौड़ ने संस्था प्रधान को स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा की ऐसे अवसरों पर स्कूली बच्चों से प्रभात फेरिया निकलवानी चाहिये।अमन बराड़ ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाए दी।

समेजा पंचायत में किया पौधारोपण

समेजा कोठी।(सतवीर सिहं मेहरा/हरप्रीत सिह) गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत समेजा में सरपंच राजपाल सिहं ने नवजात बेटीयों के परिजनों से पंचायत कार्यलय के नजदीक आम रास्ते के दोनों छोर पर पौधा रोपण करवाया गया।पौधा रोपण के समय पंचायत का सुरक्षा कर्मी मोमत राम नायक,एलडीसी रमेश व गांव के चार पांच नागरिक उपस्थित थे।पंचायत हाल में ईमित्रा संचालक इन्द्रजीत सिहं ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री की कैशलेश डिजिटल योजना के बारे में बताया।इन्द्रजीत सिह ने भीम एप से लेनदेन के बारे में लोगों को जानकारी दी।लोगों में ग्रामसभा के बारे में जानकारी का अभाव देखने को मिला। पंचायत में गिने चुने लोग ही आये।ग्राम सभा की मात्र औपचारिकता ही देखने को मिली।

बुधवार, 25 जनवरी 2017

दिल्ली में जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 50 हजार जवान तैनात

दिल्ली में जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, 50 हजार जवान तैनात
बुधवार, जन 25, 2017 | 15:35
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगाह रखने के लिए हजारों की संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है और खुफिया सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी हवाई हमले की आशंका को विफल बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है।
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगाह रखने के लिए हजारों की संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है और खुफिया सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी हवाई हमले की आशंका को विफल बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है।
ऐतिहासिक राजपथ पर सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं जहां सशस्त्र सेना के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की सैन्य ताकत के प्रदर्शन को देखेंगे। पूरे मध्य और नयी दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50 हजार जवानों को तैनात किया गया है जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। हाल की खुफिया सूचना में लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी समूहों की ओर से हेलिकॉप्टर चार्टर सेवाओं और चार्टर उड़ानों का इस्तेमाल करके हवाई हमला करने की योजना की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे किसी भी हमले को विफल बनाने या उड़ती संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए पुलिस ड्रोन रोधी टैक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सभी उंची इमारतों पर सुरक्षा बलों को विमानरोधी तोपों के साथ तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष सथापित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को जारी परामर्श में कहा गया है कि सुरक्षा बलों के लिए यह जरूरी है कि वे खतरों के दायरे को समझें और उससे निपटने के लिए उपयुक्त रास्ते अपनायें। सुरक्षा बलों से कहा गया है कि पुलिस एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों की भी ठीक से जांच की जाए क्योंकि ऐसी आशंका है कि आतंकवादी सुरक्षा बलों का वेश धारण कर सकते हैं।
परामर्श के अनुसार, आतंकवादी फिदायीन हमला करने के लिए सुरक्षा बलों की पोशक का उपयोग कर सकते हैं और इसलिए सुरक्षा कर्मियों की पहचान और जांच की पर्याप्त व्यवस्था की जाए जो गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान तैनात होंगे। सुरक्षा बलों को चेताया गया है कि कुछ मुस्लिम चरमपंथी संगठन 9/11 हमले की तर्ज पर हवाईजहाजों का इस्तेमाल करके हमला करने की योजना बना रहे हैं। 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 12.15 बजे के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न किसी वाणिज्यिक उड़ान की अनुमति दी जायेगी और न कोई विमान उतर ही सकेगा।

मंगलवार, 24 जनवरी 2017

पंजाब में खूब गरजे राजनाथ, पाकिस्तान और ड्रग्स तस्करों को दी चेतावनी

पंजाब में खूब गरजे राजनाथ, पाकिस्तान और ड्रग्स तस्करों को दी चेतावनी
मंगलवार, जन 24, 2017 | 21:43
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मादक पदार्थ की गिरफ्त में होने के लिए आज पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और इस मुद्दे पर पूरे राज्य को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री पंजाब के अबोहर फजिल्का और फिरोजपुर में चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे थे।
चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मादक पदार्थ की गिरफ्त में होने के लिए आज पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और इस मुद्दे पर पूरे राज्य को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री पंजाब के अबोहर फजिल्का और फिरोजपुर में चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे थे।
पंजाब के अबोहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत में ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा है। ड्रग्स के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखा चुकी है। भारत यह साबित कर चुका है कि वह उस पार जाकर भी हमला कर सकता है।
सिंह ने कहा कि पंजाब में जो कोई भी मादक पदार्थों के कारोबार को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा और उसे सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने अबोहर, फाजिल्का और फिरोजपुर में भाजपा-शिअद के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि भारत अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बना है तो इसमें पंजाब का योगदान शीर्ष पर है। यद्यपि ये लोग (विपक्ष) पंजाब को न केवल राज्य में बल्कि विदेश में भी बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं जहां वे कहते हैं कि पंजाबी युवा मादक पदार्थ का सेवन कर रहे हैं और वे इसके आदी हैं।’
पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव होना है जहीम विपक्षी कांग्रेस और आप ने मादक पदार्थ समस्या को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है। शिअद-भाजपा सरकार पर इस बुराई पर रोकने में असफल रहने का आरोप भी विपक्ष ने लगाया है। सिंह ने कहा कि विपक्ष सरकार को मादक पदार्थ बुराई के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों से यह पूछना चाहते हैं कि क्या पंजाब में युवा केवल मादक पदार्थ लेने में लिप्त हैं।
उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थ लेना सही बात नहीं नहीं, कोई भी इस बुराई में पड़ सकता है, लेकिन आप पूरे राज्य और उसके युवाओं को इस तरह से बदनाम नहीं कर सकते। इस पर रोक लगनी चाहिए और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान निश्चित तौर पर इस मादक पदार्थ मुद्दे पर ‘गड़बड़’ कर रहा है।’
सिंह ने कहा, ‘देश के गृह मंत्री के तौर पर मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि शिअद-भाजपा को वोट देकर सत्ता में ले आइये, चाहे जितनी भी बड़ी शक्ति क्यों न हो, मैं आपसे वादा करता हूं कि पंजाब में जो कोई भी मादक पदार्थ व्यापार को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा और उसे एक सबक सिखाया जाएगा। कोई भी मुझे रोक नहीं सकता, व्यक्ति चाहे जितना भी बड़ा क्यों न हो।’ उन्होंने कहा कि वह सामाजिक संगठनों से भी अपील करना चाहते हैं कि आगे आयें, यदि कुछ युवा इस बुराई में फंस गए हैं, तो उन्हें मादक पदार्थ से दूर करने के प्रयास होने चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘यद्यपि ऐसा नहीं कि पूरे पंजाब के युवाओं को इस तरह से बदनाम किया जाए। हमारे युवाओं को बदनाम नहीं किया जा सकता।’ सिंह ने कहा, ‘हमारा पड़ोसी देश भारत के साथ जो कर रहा है आप उससे अच्छी तरह से अवगत हैं। समय समय पर वह कोई न कोई हरकत करता रहता है।’ सिंह ने उल्लेख किया कि उन्होंने गत वर्ष एक यात्रा के दौरान पाकिस्तान को किस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा संदेश दिया था।
जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने चेतावनी दी थी कि यदि भारत के गृह मंत्री गत वर्ष दक्षेस के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद आते हैं तो पूरे देश में प्रदर्शन किये जाएंगे। सिंह ने आज कहा कि निश्चित रूप से इसी कारण से उन्होंने आतंकवाद पर एक कड़ा संदेश देने के लिए वहां जाने का निर्णय किया।
उन्होंने कहा, ‘आपको याद होगा कि गत वर्ष सितम्बर में मैं पाकिस्तान गया था। मैंने कहा था कि मैं नहीं जाऊंगा। जब मेरे अधिकारियों ने मुझसे पूछा तो मैंने कहा कि इसके बजाय गृह राज्य मंत्री जाएंगे और वहां पर भाषण पढ़ेंगे।’ सिंह ने कहा, ‘यद्यपि जब मुझे यह सूचना मिली कि आतंकवादी वहां पर भारत का विरोध कर रहे हैं और यह कहते हुए भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं कि जब भारत के गृह मंत्री यात्रा करेंगे तो वे उनका भी विरोध करेंगे, प्रदर्शन करेंगे और उन्हें कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा और उन्हें भारत वापस जाने को बाध्य होना पड़ेगा, तब मैंने अपना फैसला बदलने का निर्णय किया। जब मुझे यह पता चला मेरा खून खौल उठा।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा कि गृह राज्य मंत्री नहीं जाएंगे, यदि किसी को जाना है तो मैं जाऊंगा। जब मैं वहां गया, पाकिस्तान में उनकी जमीन पर खड़े होकर मैंने उन्हें स्पष्ट तौर पर कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करें और यदि यह जारी रहता है तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे, मैंने यह बात उनसे बहुत दृढ़ता से कही।’ केंद्रीय गृह मंत्री ने उरी हमले का जिक्र किया और बताया कि किस तरह से भारत ने यह संदेश देने के लिए लक्षित हमला किया कि वह ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, ‘उरी हमले के बाद क्या आपने देखा कि हमारे प्रधनमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने कितना साहसिक कदम उठाया। हमारे प्रधानमंत्री जैसा साहसी और निर्भीक व्यक्ति ही ऐसा कदम उठा सकता है। मैं उसके विस्तार में नहीं जाना चाहता, लेकिन हमने विश्व को एक कड़ा संदेश दिया कि जो हमारे खिलाफ जाएगा उसे क्या परिणाम भुगतने होंगे।’

पंचायत 6एलपीएम में अतिक्रमण को लेकर तैनाव की स्थिति


समेजा कोठी। (सतवीर सिहं मेहरा/हरप्रीत सिह) ।रायसिहनगर तहसील के अन्तर्गत गांव 6 एलपीएम जो ग्राम पंचायत 6/8 एलपीएम में गौरव पथ बनाने को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा विरोध किया जा रहा हैं जिससे सरपंच श्री मति प्रमिन्दर कौर मान के आदर्श गांव के सपने में रोडा़ बनकर खडे हो गये हैं।गौरतलब है कि उक्त गांव में बाहर की तरफ उतर दक्षिण दिशा में फिरनी पर गांव के व्यक्ति मेजर सिंह पुत्र कर्म सिंह जाति जट सिख की पटवारी की पैमाइश के हिसाब से लगभग 5 फुट जमीन आबादी भूमि वाले रास्ते  में आ रही हैं।वहा कर्म सिह ने उतनी दूरी तक ईन्टे लगा कर रास्ता बंद कर रखा था जिसे आज काफी देर तक समझाईस कर हटवा दी गई। गांव के ही दूसरे कोने पर कारज सिंह पुत्र मेवा सिंह का मकान है जो रास्ते में लगभग 4 फुट आ रहा है जिसने अपना अतिक्रमण नोटिस जारी होने के बावजूद नही हटाया ।जिसके चलते मंगलवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई। अतिक्रमणकारीयों ने 11 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने का समय मांगा है पंचायत ने भी पक्के मकान को हटाने के लिए प्रयाप्त समय माना हैं।रास्ते में आबादी भूमि की तरफ कार्ज सिंह , गोपी राम  हरीराम को पंचायत ने 2 दिसंबर 2016 को नोटिस जारी किया गया था और अवगत कराया गया था कि वे अपने अपने अतिक्रमण हटाने का श्रम करें। लेकिन उनके ऊपर आज तक कोई असर दिखाई नहीं दिया। सरपंच ने मंगलवार सुबह उपखण्ड अधिकारी रायसिंह नगर के आदेशानुसार गौरव पथ के लिए रास्ता निकालने की कोशिश की लेकिन अतिक्रमण वाले व्यक्तियों ने इसका विरोध किया।विरोध से गुस्से में आयी सरपंच ने समर्थकों के साथ अटल सेवा केन्द्र पर धरना लगा दिया जिसमें सरपंच के पिता जगसीर मान भी धरने पर बैठ गए। जिससे तनाव की स्थिति पैदा होने पर सरपंच ने पुलिस थाना समेजा को मौका की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विकास बिश्नोई मय पुलिस जाब्ता  व पंचायत समिति रायसिंह नगर से  पीईओ विजय भूषण पावा व राजेंद्र प्रसाद ने स्थिति पर काबू पाया। आपसी समझाईस से रास्ते से पक्की ईंटे उठवाकर रास्ता एकबार चालू करवा दिया। बढ़ती भीड को   पुलिस ने तीतर बीतर किया। 




रविवार, 22 जनवरी 2017

समेजा में जीएलआरों की दुर्दशा


समेजा कोठी।(सतवीर सिहं मेहरा/हरप्रीत सिहं) राजस्थान सरकार की पानी भण्डारन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर पलीता लगाया जा रहा हैं।सीमान्त रक्षक ने इससे पहले दो बार खबर प्रकाशित कर ग्राम सचिव व सरपंच का ध्यान इस सार्वजनिक जीएलआर की तरफ आकर्षित किया था लेकिन लापरवाह रवैये के चलते इस जीएलआर की तरफ ध्यान ही नही दिया जा रहा हैं। संवाददाता ने सचिव को फोन पर भी समस्या के बारे में अवगत करवाया था लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी आज तक जीएलआर को चालू करने की जहमत पंचायत ने नही उठाई हैं।मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश कर रखे हैं कि पीने के पानी सम्बंधित समस्या नही रहने चाहिये लेकिन समेजा में लाखों रूपये से निर्मित जीएलआर आज भी पानी के लिये मोहताज हैं।मामला एक समेजा बस स्टैण्ड का ही नही हैं बल्कि समेजा पंचायत के जीएलआरों की सरकार सुध ले तो पंचायत की लापरवाही इस हद तक सामने आयेगी की निर्माण करवाने वाला विभाग भी स्थिति देख अपने आँसू नही रोक पायेगा।क्योंकि पंचायत के तमाम जीएलआर शरारती लोगों ने कानून की बिना परवाह किये तोड़ डाले हैं।जीएलआर की देखभाल की सबसे बडी लापरवाही पंचायतों की हैं जिन्होंने आज तक इनकी देखभाल करना उचित नही समझा।  यह जीएलआर पंचायत की अनदेखी के कारण नकारा पडे हैं।सरकार भी लापरवाह हैं जिन्होंने आज तक जीएलआर का निरक्षण नही किया हैं।जबकि धरातल पर पड़ताल करने से लाखों रूपयों से निर्मित जीएलआर के कई रूप सामने आ सकते हैं।क्या वजह की सरकार के लाखों रूपयों की लागत कर बनाये गये जीएलआर को लोग बैखोफ होकर तोड़ देते हैं कुछ तो गडबड़ होती होगी तभी इन जीएलआरों का हुलिया बिगाड दिया जाता हैं।बस बात समझने लायक यह हैं की सरकार पंचायतों में निर्मित जीएलआर की स्थिति जानने का प्रयास तो करे। यदि सरकार के किसी कर्मचारी को पंचायत में निर्मित जीएलआर दिखाई नही देते हो तो हमसे 9772470052,8104894825  पर जब चाहे तब सम्पर्क किया जा सकता हैं हम कर्मचारी का अंधेरा दूर करने में मदद करेगे।जबकि समेजा बस स्टैण्ड के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं।मजे की बात तो देखिए बर्तन हैं पर खाली पडा हैं वो भी दौ चार सौ रूपयों के खर्च के अभाव में।बडी शर्म की बात हैं ग्राम पंचायत समेजा में पूर्व मंत्री निहालचंद ने मंत्री पद पर रहते जनहित के लिए लाखों रूपयें दिये हैं।पर समेजा पंचायत जनहित के लिए दौ चार सौ रूपये तक नही लगा सकती। जबकि समेजा स्टैण्ड से हर रोज सैंकडों यात्री रोडवेज से आते जाते हैं।
दुकानदार परेशान-समेजा स्टैण्ड पर लगभग सौ के करीब दुकाने हैं जो इस जीएलआर पर निर्भर हैं।यह दुकानदार पीने के लिए मटका आदि इसी जीएलआर से भरकर दुकान में रखते हैं पर जब से पानी की पाईप टूटी हैं तब से दुकानदार पानी के लिए धरती का पानी पीने को मजबूर हैं।नीचे का पानी पीने के कारण लोगों के दांत पीले पड़ रहे हैं साथ ही लोगों में अपच तक हो जाती पर पंचायत कर्मी जीएलआर की तरफ ध्यान तक नही दे रहे।
पंचायत जनहित के लिए लापरवाह क्यों-पंचायते देश के विकास की रीड की हड्डी हैं।गावों में अनदाता निवास करता हैं जो दिन रात मेहनत करके देश को उन्नति के पथ पर ले जाता हैं।फिर क्यों गावों में जनप्रतिनिधि लोगों के हित के लिए पीछे हटते नजर आते हैं।बात लापरवाही की हैॆ की लाखो जाय पर चीज काम ना आये की कहानी समेजा में देखी जा सकती हैं।