रविवार, 5 मार्च 2017

75 एनपी पंचायत के लोग हैं परेशान हैं।

समेजा कोठी(हरप्रीत सिह)रायसिहनगर तहसील की ग्राम पंचायत 75 एनपी के पंचायत के लोगों का आरोप हैं की सरपंच व ग्राम सचिव गांव के सार्वजनिक कामों को करने की बजाये अटकाने में ज्यादा ध्यान रखते हैं।ग्राम पंचायत 75 के शमशान घर की चारदीवारी का काम सालों से अटका पड़ा हैं।पूर्व सरपंच हरदेव सिह ने सौ फुट तक तो चारदीवारी करवा दी थी लेकिन वर्तमान महिला सरपंच ने तो जनसहयोग की राशि को भी नजरअंदाज कर दी।गाव के लोगों नें शमशान की चारदीवारी पुर्ण करने के लिये पंचायत को 35 हजार रूपये तक दे रखे हैं पर सरपंच जोहड़पायतन की भूमि बताकर चारदीवारी करने से मना कर रही हैं।जबकि लोगों का कहना हैं की शमशान भूमि जैसी पवित्र भुमि के मामले में तो जोहड़ पायतन का अड़गा डल गया जबकि पंचायत घर, पटवार घर, स्कूल इत्यादि का निर्माण सरकार के पैसों से करवा रखा हैं जबकि वह जगह भी जोहड़ पायतन की हैं। लोग सरपंच व सचिव के तानाशाही फरमानों से तंग परेशान हैं।
     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें