रविवार, 19 फ़रवरी 2017

ग्रामीण कार्यवाही करवाने हेतू विधायक से मिले

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा/हरप्रीत सिह) रायसिहनगर तहसील के गांव 22 पीटीडी के लोग भ्रष्टाचार मुक्त देश संघर्ष समिति के युवा रायसिहनगर पंचायत समिति विधायक सोना देवी बाबरी से मिले।युवाओं ने विधायक को एक ग्यापन सौफा हैं जिसमें बताया गया हैं की सरेआम राशन डिपो की गड़बडी सामने आने बाबजूद विभाग कोई ऊचित कार्यवाही करने की बजाय मौन धारण करके बैठा।जिससे प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त देश मिशन को चुना लगाया जा रहा हैं।ग्रामीणों ने विधायक को यह भी बताया की सरपंच 22 पीटीडीव ग्राम सचिव मिलीभगत के चलते मनरेगा कार्य में गड़बड़ी कर रहे हैं। कागजों में कार्य चलता दिखा रहे पर वास्तविक धरातल पर सब झूठ हैं। पंचायत में भ्रष्टाचार इतना परवान हैं की युवकों द्वारा सुचना के अधिकार के अन्तर्गत सुचना मांगने पर स्पष्ट मना कर दिया जाता हैं।संघर्ष समिति में युवक सुखचैन सिह,जसविन्द्र सिह,दारा सिह,श्योपतराम,राचन्द्र काफी संख्या में ग्रामीण लिधायक से मिले।विधायक ने युवको को व ग्रामीणों को पुरा विश्वास दिया हैं की वह उनके साथ किसी भी सहायता की जरूरत हो तो वह मदद करेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें