समेजा कोठी।(सतवीर सिहं मेहरा)एस.एस.एम पब्लिक स्कूल समेजा ने गणतंत्र दिवस पर मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मामराज जी पुनिया ने की।संस्था प्रधान अमन बराड़ ने अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया।छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतिया दी।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रिसपाल सिहं कर रहे थे।सीमान्त रक्षक संवाददाता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा की देश में संविधान लागू होने के बाबजूद देश का गणतंत्र आज भी कितनी ही कंटीली झाडियों में फंसा हुआ प्रतीत होता हैं।इस ऐतिहासिक अवसर को हमने मात्र आयोजनात्मक स्वरूप दिया हैं ,अब इसे प्रयोजनात्मक स्वरूप दिये जाने की जरूरत हैं।गणतंत्र दिवस के दिन हर भारतीय को देश में शांति,सौहार्द और विकास के लिए संकल्पित रहना चाहिये।वर्तमान में गणतंत्र के सूरज को राजनीतिक अपराधों,घोटालों और भ्रष्टाचार के बादलों ने घेर रखा हैं।हमें किरण किरण जोड़कर नया सुरज बनाना होगा।एक राष्ट्र के रूप में आज 68 साल पहले हमने कुछ संकल्प लिये थे जो हमारे संविधान और उसकी प्रस्तावना के रूप में आज भी हमारी अमूल्य धरोहर हैं ।भारतीय संविधान में नागरिको के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए विधिया संविधान में स्पष्ट हैं।लोकतंत्र में जनता की आवाज की ठेकेदारी राजनैतिक दलों ने ले रखी हैं,पर ईमानदारी से यह दायित्व कोई भी दल सही रूप में नही निभा रहा हैं।सारे ही दल एक जैसे हैं यह बाते जनता के मुख से स्पष्ट सुनी जा सकती हैं।जनप्रतिनिधि सही ढ़ग से अपनी जिम्मेदारीया नही निभा रहे हैं।जनता हित के मुद्दों पर भी जनप्रतिनिधि कोई सकारात्मक कदम नही उठा रहे हैं।बच्चों को पढ़लिख कर आगे कामजाबी की बात कही ।गोविन्द सिह राठौड़ ने संस्था प्रधान को स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा की ऐसे अवसरों पर स्कूली बच्चों से प्रभात फेरिया निकलवानी चाहिये।अमन बराड़ ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाए दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें