समेजा कोठी। (सतवीर सिहं मेहरा/हरप्रीत सिह) ।रायसिहनगर तहसील के अन्तर्गत गांव 6 एलपीएम जो ग्राम पंचायत 6/8 एलपीएम में गौरव पथ बनाने को लेकर कुछ व्यक्तियों द्वारा विरोध किया जा रहा हैं जिससे सरपंच श्री मति प्रमिन्दर कौर मान के आदर्श गांव के सपने में रोडा़ बनकर खडे हो गये हैं।गौरतलब है कि उक्त गांव में बाहर की तरफ उतर दक्षिण दिशा में फिरनी पर गांव के व्यक्ति मेजर सिंह पुत्र कर्म सिंह जाति जट सिख की पटवारी की पैमाइश के हिसाब से लगभग 5 फुट जमीन आबादी भूमि वाले रास्ते में आ रही हैं।वहा कर्म सिह ने उतनी दूरी तक ईन्टे लगा कर रास्ता बंद कर रखा था जिसे आज काफी देर तक समझाईस कर हटवा दी गई। गांव के ही दूसरे कोने पर कारज सिंह पुत्र मेवा सिंह का मकान है जो रास्ते में लगभग 4 फुट आ रहा है जिसने अपना अतिक्रमण नोटिस जारी होने के बावजूद नही हटाया ।जिसके चलते मंगलवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई। अतिक्रमणकारीयों ने 11 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने का समय मांगा है पंचायत ने भी पक्के मकान को हटाने के लिए प्रयाप्त समय माना हैं।रास्ते में आबादी भूमि की तरफ कार्ज सिंह , गोपी राम हरीराम को पंचायत ने 2 दिसंबर 2016 को नोटिस जारी किया गया था और अवगत कराया गया था कि वे अपने अपने अतिक्रमण हटाने का श्रम करें। लेकिन उनके ऊपर आज तक कोई असर दिखाई नहीं दिया। सरपंच ने मंगलवार सुबह उपखण्ड अधिकारी रायसिंह नगर के आदेशानुसार गौरव पथ के लिए रास्ता निकालने की कोशिश की लेकिन अतिक्रमण वाले व्यक्तियों ने इसका विरोध किया।विरोध से गुस्से में आयी सरपंच ने समर्थकों के साथ अटल सेवा केन्द्र पर धरना लगा दिया जिसमें सरपंच के पिता जगसीर मान भी धरने पर बैठ गए। जिससे तनाव की स्थिति पैदा होने पर सरपंच ने पुलिस थाना समेजा को मौका की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विकास बिश्नोई मय पुलिस जाब्ता व पंचायत समिति रायसिंह नगर से पीईओ विजय भूषण पावा व राजेंद्र प्रसाद ने स्थिति पर काबू पाया। आपसी समझाईस से रास्ते से पक्की ईंटे उठवाकर रास्ता एकबार चालू करवा दिया। बढ़ती भीड को पुलिस ने तीतर बीतर किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें