शुक्रवार, 17 मार्च 2017

बाईक सवार को ट्रकक्टर चालक ने मारी टकर

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा) शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अनुपगढ़ स्टेट हाईवे पर बस स्टैण्ड बरूवाला के पास एक लापरवाह ट्रकक्टर चालक ने मोटरसाईकल सवार को टक्कर मार दी।मोटरसाईकल टकराते ही चालक व पीछे बैठा व्यक्ति जमीन पर गिर पडे।एक मोटर साईकल सवार जिसका नाम नोरमराम उम्र 30 वर्ष गांव 22 पीटीडी  को गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया जिसे 108 की मदद से समेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।डॉक्टर ने टांग की हड्डी टूटने के कारण प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिया।ट्रकक्टर चालक मौके से ट्रकक्टर लेकर फरार हो गया।





स्काउट विद्यार्थीयों ने परिन्द बांधे


समेजा कोठी। (सतवीर सिहं मेहरा/हरप्रीत सिह) स्वामी विवेकान्द माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाईड़ टीम के होनहार बच्चों ने अपने स्काउट गाईड़ मास्टर श्री जगदीश लावा के नेतृत्व मे समेजा कोठी पुलिस थाना परिसर मे गर्मी के मौसम मे बेजुबान पक्षियों को प्यास से राहत दिलाने हेतु लगभग आधा दर्जन परिन्दे बॉधकर मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। मानवता के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए समस्त थाना स्टाफ ने परिन्दो के रख रखाव तथा उनमे नित्य प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया हैं।




बाबा रामदेव मंदिर प्ररागण की चारदीवारी का काम जारी

समेजा कोठी।17मार्च(सतवीर सिह मेहरा) गांव के प्राचीन रामदेव बाबा के मंदिर में सरपंच राजपाल के अथक प्रयासो से मंदिर प्रागण की चारदीवारी का काम जारी कर दिया हैं।मंदिर की चिनाई में मिस्त्री सेवा के तौर पर काम कर रहे हैं।लेबर के तौर पर युवा लोग परिश्रम कर चारदीवारी निर्माण में सहयोग कर रहे हैं जो सराहनीय हैं।

बुधवार, 15 मार्च 2017

बदला मौसम ,किसानों की चिन्ता बढ़ी

समेजा कोठी।15 मार्च(सतवीर सिह मेहरा) आज जैसे ही मौसम ने अपने मिजाज बदले किसानों के चेहरे की रौनक काफूर हो गई।किसानों में भय हैं की कही ईश्वर तैयार फसल तहस नहस ना कर दे।पिछले दिनों पंजाब में हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों में घबराहट हैं।खैर किसान ईश्वर से शान्ति पूर्वक फसल पकाव की मनोती मांग रहे हैं।

मंगलवार, 14 मार्च 2017

समेजा थाना स्टाफ ने होली मनाई।

समेजा कोठी।14 मार्च(सतवीर सिह मेहरा) पुलिस थाना समेजा में पुलिस कर्मचारीयों ने होली के त्यौहार का जश्न डीजे पर नाचकर मनाया। होली के दिन चौकस रहने के बाद मंगलवार को पुलिस थाने परिसर में पुरे स्टाफ ने भाई-चारे का संदेश देते हुये शांति पुर्वक होली मनाई।होली के रंगारंग जश्न में छोटे बच्चों ने भी भाग लिया।





रविवार, 12 मार्च 2017

समेजा में विधिवत् रूप से किया होलिका दहन

समेजा कोठी।13मार्च(सतवीर सिह मेहरा) गांव में होलिका दहन विधिवत् रूप से किया गया।होलिका दहन शाम 8 बजे किया गया।होलिका दहन से पूर्व वैदिक मंत्रों से पूजा की गई।होलिका पूजन के लिए गोबर से बनी होलिका और प्रहलाद की प्रतीकात्मक प्रतिमाए,माला,रोली,गंध,पुष्प,कच्चा सूत,गुड,नारियल,पांच प्रकार का आनाज,आदि चढ़ाये गये।होलिका के चारों और प्रक्रिमा करते हुये कच्चा सूत लपेटा गया।फिर अग्नि प्रज्वलित करने से जल से अर्घ्य दिया गया।होलिका दहन के बाद प्रहलाद को बाहर निकाला गया।गांव के लोगों की मान्यता के अनुसार लोग जली हुई होलिका की राख घर ले गये माना जाता हैं की ऐसा शुभ माना जाता हैं।होलिका दहन के मौके पर गांव के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

रविवार, 5 मार्च 2017

75 एनपी पंचायत के लोग हैं परेशान हैं।

समेजा कोठी(हरप्रीत सिह)रायसिहनगर तहसील की ग्राम पंचायत 75 एनपी के पंचायत के लोगों का आरोप हैं की सरपंच व ग्राम सचिव गांव के सार्वजनिक कामों को करने की बजाये अटकाने में ज्यादा ध्यान रखते हैं।ग्राम पंचायत 75 के शमशान घर की चारदीवारी का काम सालों से अटका पड़ा हैं।पूर्व सरपंच हरदेव सिह ने सौ फुट तक तो चारदीवारी करवा दी थी लेकिन वर्तमान महिला सरपंच ने तो जनसहयोग की राशि को भी नजरअंदाज कर दी।गाव के लोगों नें शमशान की चारदीवारी पुर्ण करने के लिये पंचायत को 35 हजार रूपये तक दे रखे हैं पर सरपंच जोहड़पायतन की भूमि बताकर चारदीवारी करने से मना कर रही हैं।जबकि लोगों का कहना हैं की शमशान भूमि जैसी पवित्र भुमि के मामले में तो जोहड़ पायतन का अड़गा डल गया जबकि पंचायत घर, पटवार घर, स्कूल इत्यादि का निर्माण सरकार के पैसों से करवा रखा हैं जबकि वह जगह भी जोहड़ पायतन की हैं। लोग सरपंच व सचिव के तानाशाही फरमानों से तंग परेशान हैं।
     

गुरुवार, 2 मार्च 2017

समेजा के एसएसएम पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)एसएसएम पब्लिक स्कूल समेजा में मेहन्दी व फैन्सीड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में विद्यालय की समस्त छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान दो वर्ग बनाये गये।प्रथम वर्ग में कक्षा 4 की तमन्ना प्रथम स्थान पर रही।द्वितीय व तृतीय स्थान पर शलीना व द्विया रही।दुसरे वर्ग में खुशमीन ने अच्छी कला का प्रदर्शन किया व प्रथम स्थान पर रही।द्वितीय स्थानवपर कक्षा 7 की लवलीका, तृतीय स्थान पर मोनिका व राजविन्द्र रही।सभी विजेता को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया।फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने पंजाबी पहनावे का अच्छा प्रदर्शन किया।