अरे...ये क्या कर दिया झोलाछाप ने
झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक महिला को अपनी आंखें गंवानी पड़ी। इलाज के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि महिला को दिखना बंद हो गया। घबराए परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज रहे डाक्टर ने जांच के बाद ही हकीकत सामने आने की बात कही। पूरनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी रामप्रकाश की पत्नी बसंती (40) को गुरुवार को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डाक्टरों के इलाज के बसंती को दिखना बंद हो गया। पीड़िता बसंती ने बताया कि बुधवार को उसकी पेट में जलन पड़ रही थी तो वह गांव के ही एक मेडिकल पर दवा लेने पहुंची। जहां मेडिकल संचालक ने उसको बोतल चढ़ाई और दवा दी। बोतल चढ़ाने के बाद वह घर पहुंची तो उसे धीरे-धीरे दिखना कम होना लगा। इधर आंख की रोशनी जाने पर परिजन काफी डरे गए। पति रामप्रकाश ने बताया कि आंखों की रोशनी कम होने पर उसने उसी मेडिकल संचालक को घर बुलवाया लेकिन वह नहीं पहुंचा। पीड़ित पति ने बताया कि देर रात तक उसकी पत्नी की देनों आंखों की पूरी रोशनी चली गई। इधर रोशनी जाने पर परिजन बसंती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल की इंमरजेंसी डयूटी में डाक्टर अनुपम ने बताया कि महिला ने बताया कि झोलाछाप डाक्टर के इलाज के बाद उसने दिखना बंद हो गया है। महिला की आंखों की जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट पर ही सही बात पता चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें