शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

कार्यशाला में दी ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी

 कार्यशाला में दी ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी


-जिला परिषद का क्यूआर पोर्टल लांच
श्रीगंगानगर,। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के प्रभावी क्रियान्वयन, डीपीआर तैयार करने व स्वच्छता के स्थायित्व को बनाये रखने इत्यादि हेतु आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को सभागार जिला परिषद श्रीगंगानगर में किया गया।
 कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने ब्लॉक स्तर के कार्मिकों/अधिकारियों को गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन की विधियों के बारे में विस्तार से बताया। इसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा पीपीटी के द्वारा श्री अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों में जैविक व अजैविक कचरे को दो अलग-अलग डिब्बों में संग्रहण कर उन्हें कचरा संग्रहण केन्द्र तक भिजवाया जाना है। इसी प्रकार तरल कचरा प्रबन्धन में सोख्ता गडढा, लिच पिट व मैजिक के उपयोगए लाभ व तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
 कार्यशाला के पश्चात् समीक्षात्मक बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अन्तर्गत वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जिला परिषद का क्यूआर पोर्टल लांच किया गया।
 इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वैभव अरोड़ा, अधिशाषी अभियंता श्री रमेश मदान, जिला समन्वयक (एसबीएम.ग्रा.) श्री हरविन्द्र सिंह ढ़िल्लों, विशेषज्ञ श्री अजीत कुमार, पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, प्रभारी अधिकारी, एसबीएम-ग्रामीण व ब्लॉक समन्वयक (एसबीएम-ग्रा.) द्वारा भाग लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें