शनिवार, 23 जुलाई 2022

प्रशासन शहरों के संग अभियान निरीक्षण के लिये अधिकारी नियुक्त

 प्रशासन शहरों के संग अभियान निरीक्षण के लिये अधिकारी नियुक्त

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल-सुचारू संचालन एवं निरीक्षण के लिये अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। निरीक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा आवंटित नगर निकाय का प्रत्येक सप्ताह में एक बार निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका सादुलशहर के निरीक्षण की जिम्मेदारी जिला परिषद सीईओ को दी गई है जबकि एडीएम सर्तकता को नगरपालिका गजसिंहपुर, एडीएम प्रशासन को नगरपरिषद गंगानगर, नगर विकास न्यास और नगरपालिका लालगढ़ जाटान, शुगरमिल के महाप्रबंधक को नगरपालिका श्रीकरणपुर व केसरीसिंहपुर, एडीएम सूरतगढ़ को नगरपालिका सूरतगढ़ और विजयनगर, आईसीडीएस की उपनिदेशक को नगरपालिका अनूपगढ़ और रायसिंहनगर के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

कार्यशाला में दी ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी

 कार्यशाला में दी ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी


-जिला परिषद का क्यूआर पोर्टल लांच
श्रीगंगानगर,। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के प्रभावी क्रियान्वयन, डीपीआर तैयार करने व स्वच्छता के स्थायित्व को बनाये रखने इत्यादि हेतु आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को सभागार जिला परिषद श्रीगंगानगर में किया गया।
 कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने ब्लॉक स्तर के कार्मिकों/अधिकारियों को गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन की विधियों के बारे में विस्तार से बताया। इसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा पीपीटी के द्वारा श्री अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों में जैविक व अजैविक कचरे को दो अलग-अलग डिब्बों में संग्रहण कर उन्हें कचरा संग्रहण केन्द्र तक भिजवाया जाना है। इसी प्रकार तरल कचरा प्रबन्धन में सोख्ता गडढा, लिच पिट व मैजिक के उपयोगए लाभ व तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
 कार्यशाला के पश्चात् समीक्षात्मक बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अन्तर्गत वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जिला परिषद का क्यूआर पोर्टल लांच किया गया।
 इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वैभव अरोड़ा, अधिशाषी अभियंता श्री रमेश मदान, जिला समन्वयक (एसबीएम.ग्रा.) श्री हरविन्द्र सिंह ढ़िल्लों, विशेषज्ञ श्री अजीत कुमार, पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, प्रभारी अधिकारी, एसबीएम-ग्रामीण व ब्लॉक समन्वयक (एसबीएम-ग्रा.) द्वारा भाग लिया गया।

जिला कलेक्टर के आह्वान पर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं आईं आगे, रीट परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए चाय, नाश्ता, खाने व ठहरने की करेंगे निशुल्क व्यवस्था


बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर लगेगी परीक्षा केन्द्र हेल्प डेस्क, परीक्षा केन्द्रों की दी जाएगी जानकारी 

ऑटो चालकों ने ज्यादा किराया वसूला तो होगी कार्रवाई 

हनुमानगढ़, । जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के आह्वान पर जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं रीट परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए निशुल्क चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की व्यवस्था के लिए आगे आईं है। शुक्रवार को इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में  जिला कलेक्टर ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में कोरोना काल के समय भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री के कोई भूखा ना सोए के संकल्प को पूरा किया था। अब रीट परीक्षा के दौरान सामाजिक संस्थाएं बिना किसी भेदभाव के विद्यार्थियों के लिए चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की व्यवस्था स्वप्रेरित होकर कर सकती हैं। 

श्री डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में रोडवेज व निजी बसों की निशुल्क व्यवस्था की है। साथ ही जिला मुख्यालय पर सरकार द्वारा इंदिरा रसोई का संचालन भी किया जा रहा है। लेकिन विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए सामाजिक संगठनों का सहयोग भी आवश्यक है ताकि विद्यार्थियों व उनके परिजनों को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। संस्था प्रतिनिधियों ने बताया कि वे कहां कहां किस प्रकार की सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए करेंगे। 

विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा ये की गई है व्यवस्था
जाट भवन (जंक्शन)- कोर्ट रोर्ड पर स्थित इस भवन में संस्था संचालनों ने विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की है। लड़के और लड़कियों को ठहरने की अलग अलग व्यवस्था रहेगी। परीक्षार्थियों के लिए जरूरत पड़ने पर वाहन की व्यवस्था भी करेंगे।
लायंस क्लब, हनुमानगढ़- जंक्शन बस स्टेंड पर सुबह शाम चाय, नाश्ते की व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर करेंगे।
जांगिड़़ धर्मशाला- जंक्शन में कोर्ट रोड़ व टाउन में कोहला में स्थित इन दोनों धर्मशाला में सुबह शाम चाय, नाश्ते व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। 
व्यापार मंडल धर्मशाला- जंक्शन में श्रीगंगानगर फाटक के पास स्थित इस धर्मशाला में लड़के और लड़कियों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की है। संचालकों का कहना है कि चाय, नाश्ते व खाने के लिए श्रीगंगानगर फाटक के दूसरी तरफ इंदिरा रसोई स्थित है। 
नेहरू युवा मंडल, मक्कासर व एकलव्य सेवा संस्थान- युवाओं की इन दोनों संस्थाओं के द्वारा पांच परीक्षा केन्द्रों के बाहर चाय, नाश्ता व खाने की निशुल्क व्यवस्था की है। इन पांच सेंटर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मक्कासर, एसकेडी यूनिवर्सिटी, शामिल है।
अंबेडकर भवन, जंक्शन- राजीव गांधी स्टेडियम के पास करणी चौक पर स्थित इस भवन में अंबेडकर नवयुवक संघ के द्वारा 100 रूपए रजिस्ट्रेश फीस पर विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ता खाना व ठहरने की व्यवस्था की है। 
श्री सनातन महावीर दल- टाउन बस स्टैंड के सामने स्थित इस धर्मशाला में 100 रूपए के रजिस्ट्रेश फीस पर विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ता व ठहरने की व्यवस्था की है। 
गु्प्तदान के रूप में ढाई हजार भोजन पैकेट- एक व्यक्ति गुप्तदान के रूप में ढाई हजार भोजन पैकेट उपलब्ध करवाएंगे। 

बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर लगेगी परीक्षा केन्द्र हेल्प डेस्क, परीक्षा केन्द्रों की दी जाएगी जानकारी 
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को जंक्शन व टाउन बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन के अलावा रोडवेज डिपो समेत महत्वपूर्ण अन्य स्थानों पर परीक्षा केन्द्र हेल्प डेस्क लगाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर शिक्षक, स्काउट गाइड व नगर परिषद के कार्मिकों को लगाया जाएगा। जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र बताने के अलावा सामाजिक संस्थाओं द्वारा चाय, नाश्ते, ठहरने व खाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही सभी संस्था प्रधानों से भी अपील की है कि वे संस्थाओं में ठहरने वाले या आने वाले विद्यार्थियों को ये जरूर बताएं कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले हर हाल में पहुंच जाए। 

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर पीने के पानी की रहेगी व्यवस्था
जिला कलेक्टर ने रीट परीक्षा के सभी 46 परीक्षा केन्द्रों के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश नगरपालिका को दिए हैं। वहां परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर कैंपर की व्यवस्था की जाएगी। ताकि परीक्षार्थियों के परिजनों को पीने के पानी के लिए परेशान ना होना पड़े। वहीं विभिन्न सामाजिक संस्थाएं अलग अलग परीक्षा केन्द्रों के बाहर चाय, बिस्किट, केला इत्यादि नाश्ता उपलब्ध करवाने को लेकर जानकारी ले रही है।

ऑटो चालकों ने ज्यादा किराया वसूला तो होगी कार्रवाई 
बैठक में सामाजिक संगठनों ने कहा कि परीक्षाओं के मौके पर ऑटो चालकों के द्वारा ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत भी आती है। जिला कलेक्टर ने डीटीओ, ट्रैफिक पुलिस को इस बाबत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी ऑटो चालक ज्यादा किराया ना वसूले। ऐसा पाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई करे। 

बैठक में ये रहे उपस्थित
जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा एसडीएम डॉ अवि गर्ग, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, जांगिड़ धर्मशाला से श्री रामनिवास मांडण, लायंस क्लब से श्री मोहित बलाड़िया, हनुमानगढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिवरतन खड़गावत, जाट भवन से श्री इंद्र पाल रणवां, श्री जोतराम, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री प्यारेलाल बंसल, अंबेडकर भवन नव युवक मंडल से श्री नारायण नायक, श्री महावीर चौपड़ा, एडवोकेट श्री अरूण कंडा, नेहरू युवा मंडल से श्री देवीलाल, श्री रणवीर सिहाग, श्री प्रमोद, श्री सनातन धर्म महावीर दल प्रतिनिधि, नवज्योति संस्थान से पंडित जसवीर शर्मा श्री अमरसिंह नायक इत्यादि समेत न्याय शाखा प्रभारी श्री परलेश यादव  मौजूद रहे। 

श्री रामायण यात्रा के लिए 24 अगस्त को पुनः रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

 

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये आईआरसीटीसी की टीम तैयारियों में जुटी
पहली 100 बुकिंग पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा
श्रीगंगानगर। भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसीए रेल मंत्रालय द्वारा उद्घोषित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की पहली ट्रिप की शानदार सफलता के बाद इसका संचालन 24 अगस्त को पुनः करने जा रहा है।
 आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एम.पी.एम. राघव ने बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन श्री रामायण यात्रा के लिए चलाई जाएगी। यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 24 अगस्त को रवाना होगी व पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी। उन्होने बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार इस वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन जयनगर होते हुए जनकपुर तक जाएगी जहां रात्री विश्राम होगा व जानकी मंदिर और राम-जनकी विवाह स्थल का दर्शन कराया जाएगा। जनकपुर से सीतामढ़ी ले जाकर जानकी जन्म स्थान का दर्शन कराया जाएगा। सीतामढ़ी से चलकर यह ट्रेन बक्सर जाएगी जहां श्री विश्वामित्र का आश्रम व रामरेखा घाट पर गंगा स्नान का कार्यक्रम होगा। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर व चित्राकूट की यात्रा करेंगे। इस दौरान काशी प्रयाग व चित्राकूट में रात्रि विश्राम होगा।
 उन्होने बताया कि चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा। नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। हम्पी के पश्चात रामेश्वरम इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी जहां शिव कांची, विष्णु कांची और कामाक्षी माता मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा जिसे दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है। यह ट्रेन 20 वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है। स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे।
 उन्होने बताया कि आईआरसीटीसी ने इस 20 दिनों की यात्रा के लिए 73 हज़ार 500 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है साथ ही पहली 100 बुकिंग पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्राता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी ने इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने व ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सके। भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों मे पूरा किया जा सकेगा। किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी। यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित व चिंता मुक्त अनुभव देने का प्रयास करेगी। सभी कर्मचारियों की अच्छी तरह से जांच की जाएगी और प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ व सेनिटाइज किया जाएगा। इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कोविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा।
 उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com  पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट परए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ, एससीओ. 80-81-82, तीसरी मंजिल, चंडीगढ़, पीएचः 0172-4645795, 8595930980, 8595930981 एवं 8595930955 से भी संपर्क कर सकते हैं।