**40 पीएस के पास बीएसएफ ने ड्रोन को गिराया जिससे 8.5 करोड़ की हेरोइन बरामद**
समेजा कोठी।लोक सभा चुनाव व राज्य सरकार के 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत जिला पुलिस अनूपगढ़ को स्थानीय संपर्क सूत्रों सूचना मिली कि गांव 40 पीएस,41पीएस के आस पास अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक सीमा पार से अवैध मादक पदार्थ ड्रोन के माध्यम से गिराए जा सकते हैं।इस पर पुलिस थाना समेजा कोठी व रायसिंहनगर के द्वारा अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों के जांच शुरू की गई।साथ ही पुलिस ने 40 पीएस,41 पीएस में पुलिस के मुखबिरों व संपर्क सूत्रों को सजग कर गस्त और निगरानी शुरू की गई।आज सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर बीएसएफ बीओपी 40 पीएस से सूचना मिली की सीमा पार से पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन की गतिविधि देखी गई।बीएसएफ ने उस ड्रोन को सीमा पर तारबंदी के पास फायरिंग कर गिरा दिया।बीएसएफ की कार्यवाही के बाद एक ड्रोन व हेरोइन के दो पैकेट तारबंदी के पास गिर गए।जिन्हे बीएसएफ ने कब्जे में ले लिया।दोनो पैकेटो का वजन 1 किलो 708 ग्राम है।सूचना पर एसपी अनूपगढ़ रमेश मौर्य,डीएपी भंवर लाल,सी ओ अनु विश्नोई,समेजा थाना अधिकारी विकास विश्नोई, बीएसएफ के 34 वी वाहिनी के कमांडर, डिप्टी कमांडर व अन्य अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।निर्देश अनुसार तारबंदी के पास सर्च अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ व संदिग्धों की तलाश की जा रही हैं।बीएसएफ ने मादक पदार्थ को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द करने पर पुलिस थाना समेजा कोठी में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।हेरोइन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8.5 करोड़ रूपए आंकी गई हैं।तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस व बीएसएफ की संघन तलाशी अभियान व नाकाबंदी की गई हैं।