गुरुवार, 25 मई 2017

अरे...ये क्या कर दिया झोलाछाप ने


अरे...ये क्या कर दिया झोलाछाप ने


झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक महिला को अपनी आंखें गंवानी पड़ी। इलाज के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि महिला को दिखना बंद हो गया। घबराए परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाज रहे डाक्टर ने जांच के बाद ही हकीकत सामने आने की बात कही। पूरनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी रामप्रकाश की पत्नी बसंती (40) को गुरुवार को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डाक्टरों के इलाज के बसंती को दिखना बंद हो गया। पीड़िता बसंती ने बताया कि बुधवार को उसकी पेट में जलन पड़ रही थी तो वह गांव के ही एक मेडिकल पर दवा लेने पहुंची। जहां मेडिकल संचालक ने उसको बोतल चढ़ाई और दवा दी। बोतल चढ़ाने के बाद वह घर पहुंची तो उसे धीरे-धीरे दिखना कम होना लगा। इधर आंख की रोशनी जाने पर परिजन काफी डरे गए। पति रामप्रकाश ने बताया कि आंखों की रोशनी कम होने पर उसने उसी मेडिकल संचालक को घर बुलवाया लेकिन वह नहीं पहुंचा। पीड़ित पति ने बताया कि देर रात तक उसकी पत्नी की देनों आंखों की पूरी रोशनी चली गई। इधर रोशनी जाने पर परिजन बसंती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल की इंमरजेंसी डयूटी में डाक्टर अनुपम ने बताया कि महिला ने बताया कि झोलाछाप डाक्टर के इलाज के बाद उसने दिखना बंद हो गया है। महिला की आंखों की जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट पर ही सही बात पता चलेगी।

सोमवार, 22 मई 2017

पाक की BAT टीम ने भारतीय जवानों के शवों से की बर्बरता,


पाक की BAT टीम ने भारतीय जवानों के शवों से की बर्बरता, सेना बोली- इसका जवाब जरूर मिलेगा


पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटी बीएसएफ पोस्ट पर रॉकेट लांचर हमले में शहीद हुए जवानों के साथ पाकिस्तान ने बर्बरता की है। भाातीय सेना के नार्थ कमांड की ओर से जारी एक बयान में भारतीय सेना ने कहा है पाक ने हमारे दो जवानों के साथ बर्बरता की है।
भारतीय सेना ने कहा है कि पाक बार्डर एक्‍शन टीम ने सेना के जेसीओ और बीएसएफ जवान के शवों के साथ बर्बरता की है। भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की इस हरकत का भारत करारा जवाब देगा।
बता दें कि सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटी बीएसएफ की अग्रिम पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के केजी सेक्टर में सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे रॉकेट लांचर और ऑटोमेटिक हथियारों से गोलाबारी की गई है।
भारतीय सुरक्षाबलों के दो जवान हुए थे शहीद


पाकिस्तान की ओर से हुई इस गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षाबलों के 2 जवान शहीद हुए हैं जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है।
पाक की गोलाबारी में भारतीय सेना और बीएसएफ के एक-एक जवान के शहीद होने की सूचनाएं हैं। वहीं एक अन्य जवान को गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कारगिल युद्ध के पहले सौरभ कालिया से हुई थी बर्बरता


पाकिस्तान की ओर से बैट टीम की जवानों के साथ बर्बरता कई बार पहले भी की जा चुकी है। साल 1999 में पाक सेना करगिल युद्ध के दौरान कैप्टन के शव के साथ भी बर्बरता की गई थी. इसके बाद फरवरी 2000 में मराठा रेजिमेंट के जवान भाव साहेब मारुति कालेकर के शव के साथ पाकिस्तान सैनिकों ने बर्बरता की।
इसके बाद साल 2008 में गोरखा रेजिमेंट का एक जवान रास्ता भटक कर एलओसी के पार पहुंच गया था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने ना सिर्फ उन्हें प्रताड़ित किया बल्कि उनके शव के साथ भी बर्बरता की.